रामगढ़ प्रखंड कार्यालय अंधकारमय सभी सेवा कार्य सोमवार से बाधित जनता परेशान

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़(कैमूर) ।। रामगढ़ प्रखंड कार्यालय की बिजली सेवा सोमवार से ही बाधित है जिसके कारण आरटीपीएस की सेवाएं बंद है। कंप्यूटर आधारित सभी सेवाओं का बंद होने के कारण प्रखंड वासियों को  समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर से ब्लॉक को बिजली सप्लाई तार मे खराबी के कारण और तार का जमीन के अंदर होने के कारण यह समस्या बनी हुई है।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि इसकी सूचना पत्र के माध्यम से वरीय पदाधिकारी डीएम को दे दी गई है कल यानी बुधवार से वैकल्पिक जेनरेटर की व्यवस्था कर प्रखंड के कार्यों को सुचारू रूप से चालू किया जायेगा।वही इस पैदा हुए संकट पर कार्य कराने आने वाले लोगों का कहना है कि यह सब विभागीय कार्य मे लापरवाही का नतीजा है कि सोमवार से बाधित बिजली का निदान बुधवार को किया जाएगा।बिजली विभाग क्या कर रहा है केवल वसूली कार्य ही विभाग का कार्य बन कर रह गया है जब सोमवार से बाधित बिजली का सरकारी विभाग मे निदान नही हो रहा है तो आम जनता कितनी परेशान होती है इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट