पूर्व कृषि मंत्री के किसान हितैषी बयानों के समर्थन में किसान यूनियन निकालेगा मार्च

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। मोहनिया अनुमंडल प्रांगण में शुक्रवार को कैमूर किसान यूनियन के अध्यक्ष हरि जी सिंह के निर्देशानुसार किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार को जिला के चांद प्रखंड में, कैमूर किसान यूनियन के तत्वावधान में पूर्व कृषि मंत्री के किसान हितैषी बयानों के समर्थन में चांद प्रखंड बाबा साहब उद्यान से चलकर संपूर्ण बाजार होते शांति मार्च निकाला जाएगा।एवं दिनांक 20.10.2022 दिन वृहस्पतिवार को दिन में 12 बजे नुआंव में स्थान प्रखण्ड कार्यालय से नुआंव बाजार भ्रमण कर प्रखंड पर ही समाप्त किया जाएगा। शांति मार्च के तहत किसान अपने विभिन्न मुद्दा को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।पूर्व कृषि मंत्री का इस्तीफा क्यों लिया गया सरकार किसानों के समक्ष स्पष्ट करें।मंडी कानून बहाली के संदर्भ में पारदर्शी तरीके से और समय से धान की खरीदारी।कई संस्थानों से धान की खरीदारी कराई जाएं। किसानों के बकाया बिजली बिल समायोजन योजना के तहत समाधान।पैक्स में हो रहे भ्रष्टाचार को बंद करने।खाद बीज की अनियमितता समाप्त करने, किसानों का पदाधिकारीयों द्वारा शोषण बंद करने।इस शांति मार्च में कई किसान संगठनों के शामिल होने के भी आशार है। साथ में यह बताया गया कि  यूनियन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो पायेंगे।अतः शनिवार को शांति मार्च की अध्यक्षता यूनियन के संस्थापक सदस्य विकास सिंह करेंगे तथा उनके द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति ही अंतिम और मान्य होगी।यह शांति मार्च किसानों द्वारा निकाला जा रहा है तथा विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक है और किसी भी राजनैतिक विचारधारा का समर्थन नहीं करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट