लोहिया फेज - 2 के तहत प्रखंड के अकोढी पंचायत मे ठोस - तरल अपशिष्ट प्रबंधन की शुरुआत,शहरों की तरह गांव मे भी होगा कचरा (उठाव) प्रबंधन

राजीव कुमार पाण्डेय 


रामगढ़।।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन का शुभारंभ शनिवार को रामगढ़ प्रखंड के अकोढी पंचायत से किया गया।शुभारंभ को शानदार बनाते हुए पंचायत के मुखिया ने भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन कर विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार के हाथों फीता काट हरी झंडी दिखा उद्घाटन कराया गया। वहीं कार्यक्रम के सफल संचालन की भूमिका मे कलम के जादूगर,उद्बोधन मे माहिर अखिलेश श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम के शुरुआत मे अपने संचालन के दौरान  कलम के जादूगर श्रीवास्तव ने बताया कि जिस धरती खोरहरा भवन से प्रखंड के कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है यह जगह 12वीं शताब्दी मे गुरुकुल था यह सौभाग्य की बात है कि महान विद्वान बालक स्वामी व पूर्व विदेश राज्य मंत्री प्रोफेसर के के तिवारी के जन्म भूमि से प्रखंड मे इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। लोगों का सहयोग रहा तो पंचायत प्रखंड मे कार्यक्रम के सफलता शिखर पर विद्यमान रहेगा।आप को बता दें कि फेज दो के तहत प्रखंड मे चार पंचायत अहिवास, सिसौड़ा, अकोढी, बड़ौरा चयनित है जिसकी शुरुआत अकोढी पंचायत से की गई है। अकोढी पंचायत का अपना पंचायत भवन न होने के कारण उचित व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन पंचायत के मुखिया मंजू देवी पति राजन हर्षवर्धन उर्फ चुन्नू तिवारी के गृह भवन से किया गया।बता ते चले की अकोढी पंचायत के 6वार्डों मे कचरा उठाव कार्यक्रम चलेगा।भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा इस अभियान को धरातल पर उतारने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है अब गंदगी से निजात शहर की तरह पंचायत के ग्रामीणों को मिलेगा और स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधी जी के सपनों को साकार करने का समय आ रहा है पंचायत के पूर्व मुखिया राजन हर्षवर्धन उर्फ चुन्नू तिवारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रबंधन के निपटारे के लिए अकोढ़ी पंचायत में कार्य को शुरू किया गया जिसके तहत गली ,नाली, साफ- सफाई से लेकर घर-घर से ठोस एवं तरल कचरा उठाव किया जाएगा। इस कार्य को करने के लिए पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक,मानव बल,चालक तथा 6वार्डों में वार्डों में 12 स्वच्छता कर्मी चयनित किए गए हैं इस कार्य से हमारे पंचायत की साफ सफाई होने के साथ-साथ कई लोगों को रोजगार मिला है। वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जब तक आप सभी लोग कार्यक्रम के महत्व को सही ढंग से समझेंगे और सहयोग करेंगे तभी यह कार्यक्रम अपने उद्देश्यों मे सफल हो पाएगा सभी को ईमानदारी पूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वाह करना होगा। कुछ लोग आज भी घर मे शौचालय होने के बावजूद बाहर मे आज भी खुले में शौच करते हैं उन्हें बदलना होगा।साथ ही विश्व हाथ धुलाई पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी घरों के पूर्ण सदस्यों को अपनी दिनचर्या के तहत नियमित रूप से शौच के बाद,भोजन करने से पहले, कहीं बाहर से आने के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए।आगे कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अक्षय मिश्रा ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम चरण मे पंचायत को ओडीएफ करने का कार्य किया गया अब दूसरे चरण की शुरुआत के तहत जो भी कचरा का उठाव होगा कचरा प्रबंधन में जमा किया जाएगा।उसके बाद कृषि विभाग द्वारा कंपोस्ट खाद बनाया जायेगा।गांव को स्वच्छ सुंदर समृद्ध बनाने के लिए वार्ड के प्रत्येक घर मे 2डस्टबिन दिया गया होगा।नीला और हरा जिसे आपलोगों को इस्तेमाल करना है।बताते चलें कि कार्यक्रम मे उपस्थित विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ प्रेस के बंधुओं ,जन प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया वही उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति सपथ ली व स्वच्छता कर्मियों को माला डाल सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट