
विश्व ग्लोबल हैंडवासिंग डे पर सभा आयोजित कर पंचायत वासियों को किया गया जागरूक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 15, 2022
- 452 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़ ।। ग्राम पंचायत सिसौड़ा के पंचायत संसाधन केंद्र में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर मुखिया प्रदीप कु सिंह ने पंचायत वासियों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से सभी को खाना खाने से पहले, शौच जाने के बाद एवं संक्रमित वस्तुओं को छूने के बाद साबुन से 20 सेकंड तक अपने हाथों को साफ करने का संदेश दिया। साथ में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को मिलकर सफल बनाने का संकल्प लिया गया उपस्थित लोगों ने साबुन के द्वारा अपने हाथों को पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में 20 सेकंड तक धोया फिर यह संकल्प लिया कि हम अपने आस पास , गाँव, पंचायत के स्वच्छता का ख्याल रखेंगे, अपने पंचायत को स्वच्छ व सुंदर समृद्ध बनाएंगे । साथ ही बीमारियों से अपने परिवार को बचाने के लिए कूड़ा कचरा जहां तहां नहीं फेकेंगे , उसका उचित निपटान करेंगे । जो पैसा हम दवा में खर्च कर देते हैं अगर हम बहुत सी बीमारियों से बचे रहेंगे तो उस पैसे को शिक्षा एवं अन्य जरूरत के व्यवस्थाओं में खर्च करेंगे । इस मौके पर मुख्य प्रदीप ने कहा कि पंचायत के लोग स्वच्छता के मिशन को सफल बनाने के लिए तैयार हैं और हमारा पंचायत हर क्षेत्र में बिहार में नंबर वन बनेगा। मौके पर कार्यपालक सहायक तमन्ना परवीन मौजूद रही। साथ ही इस मौके पर मनु कुमार सिंह, जापानी बिंद, विनोद राम, नीलू शर्मा , विक्रम सिंह, बृज मोहन राम, राजूराम , विनोद बिंद , बलराम बिंद, सीताराम राम, विकास कुमार एवं अन्य पंचायत वासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर