सहुका पंचायत मे मनाया गया विश्व हाथ साफ सफाई दिवस

राजीव कुमार पाण्डेय 


रामगढ़।।विश्व हाथ साफ सफाई दिवस को मनाते हुए प्रखंड के सहुका पंचायत भवन मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जन प्रतिनिधियों के साथ साथ पंचायत वासियों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के मुखिया मनोज राम ने पंचायत वासियों को हाथ की साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी लोगों को भोजन करने से पहले,कहीं यात्रा से आने के बाद,कोई हाथ से कार्य करने के बाद व शौच के बाद साबुन से 20मिनट तक अच्छी तरह से रगड़ रगड़(मल मल) कर अवश्य हाथ धोना चाहिए जो ऐसा नही करते हैं उन्हें अनेकों प्रकार के रोगों का सामना करना पड़ता है। आपलोगों को अपनी नियमित दिनचर्या मे इसे सम्मिलित कर लेना चाहिए।जब कोरोना चरम पर था तो आप सभी लोग साबुन और हैंडवाश का प्रयोग करने लगे थे। कोरोना अभी देश से गया नही है।ऐसा भी नही है की साबुन केवल कोरोना से रक्षा का ही उपाय है यह हमे कई रोगों से बचाव करता है।वहीं बैठक मे उपस्थित सभी लोगों को मुखिया द्वारा साबुन से हाथ धुलवाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट