सुधा कैमूर डेयरी के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को दिया गया बोनस

राजीव कुमार पाण्डेय 


रामगढ़।। प्रखंड अंतर्गत अहिवास पंचायत के ऊपरी गांव में महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ऊपरी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर दुग्ध उत्पादकों को बोनस की राशि प्रदान किया गया।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा कुसुम देवी ने किया व विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षक प्रहलाद सिंह उपस्थित रहे तथा हरिचरण सिंह के देख रेख में कार्यक्रम को सही ढंग से संपन्न किया गया । बता दें कि तीन वर्ष के बकाया(2019-2020,2020-2021व 2021-2022) बोनस का भुगतान कैमूर डेयरी के सदस्य पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार सिंह व जनार्दन सिंह की उपस्थिति में किया गया।साथ ही सबसे अधिक बोनस प्राप्त करने वाले दुग्ध उत्पादक लालमुनि सिंह यादव को राशि प्रदान के साथ पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान कैमूर डेयरी के सहयोगी सदस्य राम इकबाल यादव व राधा कृष्ण सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट