जदयू ने भभुआ मे किया सद्भावना बचाओ देश बचाव सम्मेलन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 17, 2022
- 251 views
राजीव कुमार पाण्डेय
भभुआ कैमूर ।। सद्भावना बचाओ -देश बचाव सम्मेलन का आयोजन भभुआ के बेलवतियां पोखरा पर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष संसदीय बोर्ड जदयू रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कैमूर जदयू जिला अध्यक्ष भभुआ के पूर्व विधायक डॉo प्रमोद सिंह ने व संचालन उमाशंकर कुशवाहा ने किया वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों के तौर पर जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां,संतोष निराला(पूर्व मंत्री बिहार सरकार),रामेश्वर महतो(विधानपरिषद सदस्य),पूर्व विधायक शिवाधार पासवान,जदयू प्रदेश महामंत्रीअजीत सिंह,अशोक चौधरी ,रहे कार्यक्रम में अपने संबोधन के जरिए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कैमूर जिले से मेरा पुराना रिश्ता है पिछले कई चुनाव से जो परिणाम जिले मे आया है उसमे उपेंद्र कुशवाहा का प्रभाव दिखा है।कुछ लोगों को मेरा जदयू मे आना रास नहीं आ रहा मै वैसे लोगों को बता दूं जिसका विचारधारा समाप्त हो गया उसका राजनीत समाप्त हो जाता है बीजेपी के विचार धारा से मेरा मेल नहीं खाता मै महात्मा बुद्ध जी,अंबेडकर जी,महात्मा फुले जी, कर्पूरी ठाकुर जी,जगदेव जी के सपनों (विचारों) के रहमो कदम पर चलने वाला विचारों का रक्षक सिपाही हूं और भाजपा साजिश के तहत इन महापुरुषों के विचारों को समाप्त कर देना चाहती है।जदयू का विचार कमोवेश राजद का विचार हमारे विचारों से मेल खाता है।आगे कहते हुए कहा कि भाइयों भाजपा के लोगों ने कॉलेज यूनिवर्सिटी मे नेट परीक्षा,एम .ए, पीएचडी की योग्यता समाप्त कर दी है। 10%कोटे के तहत वैसे लोग बहाल किए जायेंगे जो कभी कॉलेज भी नही गए होंगे बहाल करने का अधिकार वीसी कमिटी को दे दी गई है अब बताएं क्या वीसी कमिटी किसी गरीब के बेटों को सेलेक्ट करेगी नहीं यह भाजपा की चाल है अपने पार्टी के लोगों,आरएसएस के लोगों को चोर दरवाजे से बहाल करने के लिए आरक्षण और योग्यता पर प्रहार किया है। और यही बीजेपी वाले गला फाड़ कर आरक्षण के हितैषी बन रहे हैं जबकि ये लोग साजिश के तहत आरक्षण को ही खत्म कर देने की फिराक मे है अगर आपलोग नही चेते(जागे) तो वह दिन दूर नहीं जब बीजेपी आरक्षण को समाप्त कर देगी।चोर भी चोरी करने के पहले पत्थर का टुकड़ा फेंकता है यह अंदाजने के लिए की कोई जगा तो नही है ठीक उसी प्रकार बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर झूठा मुद्दा बना देखना चाह रही है कि आरक्षित श्रेणी के लोग जगे हैं या सोये हैं अगर सो जाइएगा तो यह चोर आपसे आपका हक चुरा लेंगे। वहीं कार्यक्रम मे अरविंद गुरुदेव,पंकज वर्मा जैसे हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर