भाजपा द्वारा आरक्षण बचाओ ,चुनाव कराओ को लेकर धरना का आयोजन

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़ ।। प्रखंड मुख्यालय में भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व मे आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पप्पू प्रजापति व संचालन जिला भाजयुमो महामंत्री विकास पाण्डेय ने किया।धरने का कारण उच्च न्यायालय पटना के आदेश उपरांत नगर पंचायत चुनाव बाधित होना है। बतादें कि पटना हाईकोर्ट ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव पर आरक्षण के मसले को लेकर लगभग रोक लगा दी है।पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछड़ों को आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इस चुनाव की प्रक्रिया में पालन नहीं किया। पटना हाईकोर्ट ने अपने इस फैसले में सबसे ज्यादा नाराजगी राज्य निर्वाचन आयोग पर जतायी है।बताते चलें कि महागठबंधन सरकार के खिलाफ पूर्व विधायक ने कहा की इस सरकार की गलतियों के खिलाफ बिगुल की घंटी बज चुकी है जो मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हमारी है कि सरकार तत्काल निकाय चुनाव के आरक्षण को जारी रखते हुए चुनाव करवाये अन्यथा इस लड़ाई को प्रखंड मुख्यालय से पटना तक जारी  रखा जायेगा।भाजपा शुरू से ही आरक्षण की पक्षधर रही है इसी के कार्यकाल मे सवर्णों को भी 10%आरक्षण प्रदान किया गया।धरने के दरम्यान पूर्व प्रमुख संजय सिंह,पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सिंह,पूर्व मुखिया सहुका अरविंद सिंह,जिला निगरानी के सदस्य कृपाशंकर चौबे,विजय प्रजापति,जहांगीर अंसारी व अनिल कुशवाहा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट