यूपी से शराब ला रहे दो व्यापारी गिरफ्तार 135पीस शराब के साथ बाइक जब्त

भभुआ कैमूर ।। एंटी लिकर टास्क फोर्स के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व मे कार्यवाई करते हुए अधवनिया गांव के समीप से दो अवैध शराब व्यवसायियों को गिरफ्तार कर लिया गया।मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार के अनुसार ब्लू लाइन देशी 135पीस टेट्रा पैक के साथ बाइक जब्त कर लिया गया है गिरफ्तार तस्करों की पहचान कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के बिछियां गांव के निवासी चंद्रशेखर कुमार पिता - सिकंदर राम व मनीष कुमार पिता -त्रिलोकी बिंद बतलाया जाता है। दोनों बाइक की सहायता से सैयदराजा से शराब खरीद बिहार मे बेचने के लिए ला रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट