
बड़ौरा पंचायत मे लोहिया स्वच्छ बिहार चरण - 2 की शुरुआत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 17, 2022
- 314 views
पंचायत के मुखिया ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को काम पर किया रवाना
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़।। सोमवार को ग्राम पंचायत बड़ौरा पंचायत भवन पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर व स्वच्छता कर्मियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम मे रामगढ़ प्रखंड पदाधिकारी के किसी कारण वश नही पहुंच पाने की स्थिति मे पंचायत के मुखिया पप्पू पासी ने फीता काट हरी झंडी दिखा स्वच्छता टीम को कार्य पर रवाना किया।बतादें कि प्रखंड मे चयनित चार पंचायत मे से अकोढी पंचायत मे विगत शनिवार को ही कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है।अब शेष बचे दो पंचायत अहिवास और सिसौड़ा मे इस कार्यक्रम का उद्घाटन होना बाकी है।वहीं कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो पायेगा।हम सभी को मिलकर गांधी जी के सपनों स्वच्छ गांव समृद्ध गांव को साकार करना है तथा पंचायत को जिस विश्वास के साथ पहले फेज चरण के तहत चयन किया गया है उस विश्वास को कायम रख पंचायत का प्रखंड मे नाम करना हम सभी का दायित्व है।आप सभी लोग को जो दो डस्टबिन दिया गया उसी मे कचड़ा को रखना है बाहर कहीं अन्यत्र जगह पर यहां वहां नही फेकना है।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रखंड कर्मी लेखा समन्वयक जय किशोर कुमार,पंचायत के मुखिया गुरु चरण राम,उपसरपंच गया खरवार, पंचायत समिति सदस्य इंद्रावती देवी,उपमुखिया प्रतिनिधि पवन तिवारी के साथ अन्य वार्ड सहित सैकड़ों पंचायत वासी सम्मिलित रहे।
रिपोर्टर