
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लोगों को किया गया जागरुक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 18, 2022
- 446 views
कुमार चंद्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के भभुआँ रोड रेलवे स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दिनांक 17.10.2022 दिन सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के आउटपोस्ट भभुआँ रोड के अधिकारी व जवानों द्वारा, रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट भभुआँ रोड क्षेत्राधिकार,अंतर्गत रेलवे लाइन के किनारे स्थित रिहायशी इलाके में जाकर स्थानीय प्रतिनिधि,प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिकों से समन्वय कर स्थानीय लोगों छोटे बच्चों आदि को इकट्ठा कर, चलती गाड़ी पर पत्थर नही मारने, अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को पार नही करने व अलार्म चेन पुलिंग नही करने संबंध में जागरूक किया गया।चलती गाड़ियों पर पत्थर मारने वालों को जागरूक करते हुए बताया गया, कि ट्रेनों में आप ही के भाई, बहन,माँ, पिता आदि लोग सफर करते हैं।ऐसे में किसी को भी पत्थर लग जाने से गंभीर चोट या जान तक जा सकती है। साथ ही ट्रेन के खिड़की के शिशा आदि सम्पति का भारी क्षति होती है।जो की आप की है आपके देश की है आप हर तरह से अपना ही नुकसान पहुंचा रहें। अगर कोई भी इस तरह का कार्य करता है तो उसे भी रोकें।उक्त सभी के मामले में रेल सुरक्षा बल द्वारा की जाने वाली दंडात्मक कार्रवाई के संबंध में भी अवगत कराया गया।इस अभियान में उप निरीक्षक विक्रमदेव सिंह,सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रसाद, कैसर जमाल खान,राहुल कुमार, अभिषेक कुमार इत्यादि शामिल रहे।
रिपोर्टर