शोक श्रद्धांजलि सभा मे हुआ दो गोला रामायण धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजीव कुमार पाण्डेय


नवानगर(बक्सर) ।। मंगलवार को जदयू के युवा नवानगर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह यादव के चाची के स्वर्गवास हो जाने के उपरांत मृत आत्मा की शांति के उद्देश्य से शोक श्रद्धांजलि सभा व धार्मिक सांकृतिक कार्यक्रम रामायण दो गोला यानी(जिसमे रामचरित मानस संबंधित बारी- बारी से दो टीम )द्वारा गायन के माध्यम से रामचरित आधारित प्रस्तुति का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य कलाकार की भूमिका मे दो टीम उपस्थित रही।एक टीम का नेतृत्व गायक कलाकार मिंटू हिटलर व दूसरे टीम का नेतृत्व गायक कलाकार सरोज यादव ने किया। बता दें कि रामायण दो गोला कार्यक्रम के तहत रामचरित मानस आधारित बिंदुओं को गायन के जरिए प्रदर्शित किया जाता है। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित संयुक्त रूप से युवा जदयू के पदाधिकारियों द्वारा फीता काट एक दूसरे को माला,अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए किया गया साथ ही मंच का संचालन पंचायत के बीडीसी राजीव कुमार ने किया बताते चलें कि कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के चचेरे भाई पूर्व युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह,बिहार प्रदेश युवा जदयू महासचिव आजाद सिंह राठौर,युवा जिला अध्यक्ष बक्सर अजीत तिवारी,युवा जदयू जिला प्रवक्ता रविकांत कुशवाहा,जिला युवा जदयू उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय,पूर्व युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष इटाढ़ी अनिरुद्ध तिवारी उपस्थित रहे साथ ही धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों,आस पास के क्षेत्र वासियों के साथ सैकड़ो जदयू कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट