करमचट थाने की पुलिस ने 223 लीटर महुआ देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड क्षेत्र के करमचट थाने की पुलिस के द्वारा शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सोमवार की रात्रि अलग-अलग जगहों से 223 लीटर महुआ देसी शराब  बरामद की गई। इस बात की जानकारी देते हुए करमचट थाना अध्यक्ष संजय  सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि सोमवार की रात्रि में थीलोई गांव से 4 लीटर महुआ देसी शराब के साथ शिवपूजन मुसहर पिता गांधी मुसहर को धर दबोचा गया वही 15 लीटर महुआ शराब के साथ बराव गांव के रहने वाले गोरेलाल पासवान पिता भगवान पासवान को गिरफ्तार किया गया।इसके उपरांत खाना प्रशासन द्वारा दिवागस्ती के दौरान गुप्त सुचना मिला की  भीतरी बांध के जंगल के रास्ते कुछ तस्करों द्वारा शराब लेकर पार हुआ जा रहा है।सूचना की पुष्टी हेतु प्रशासन द्वारा छापेमारी किया गया। में छापेमारी  के दौरान प्रशासन से देखते हैं चक्कर भागने लगे। पीस जंगल में पहुंचने के बाद 204 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब के कारोबार करने वाले सभी व्यक्तयों ने जंगल झाड़ का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा पीछा करने पर दुर्गावती नदी में तैरते हुए रोहतास के मल्हीपुर गांव के तरफ भाग निकले। गिरफ्तार दो व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मेडिकल जांच करवाने के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान एसआई पारस मेहता महिला पुलिस और सैप के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट