निपुण बिहार मिशन चहक के अंतर्गत अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 20, 2022
- 244 views
रामगढ़, कैमूर ।। माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट (निपुण बिहार मिशन)चहक के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौड़ा मे अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष नौरंगिया देवी ने और संचालन विशिष्ट अतिथि के रूप मे आए विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक पन्ना राम ने किया साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप मे पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे साथ ही फीता काट कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को प्रेरित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक राम ने कहा कि अभिभावक ही बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं अगर जिसको लगता है कि वे पढ़े लिखे नही हैं वे अपने बच्चों को क्या सिखाएंगे आज आप सभी समझ लीजिए कि आप सभी मे वर्ग 1से लेकर 5तक के बच्चों को घर पर पढ़ाने सीखाने की क्षमता है केवल उस अपने भीतर छिपे हुए क्षमता को जानना समझना होगा। दैनिक जीवन मे आप सभी लोग छोटा बड़ा, कम ज्यादा की ,जोड़ घटाव ,गुना भाग की गतिविधियां प्रतिदिन करते हैं जैसे घर मे रोटी कितना बनाना है,कितने लोग हैं,अगर इतना रोटी है तो सभी लोगों को बराबर बराबर कितना दे सकते हैं ऐसी क्रिया आप सभी लोग नियमित दिनचर्या मे करते हैं।गणित और ज्ञान की क्रियाएं जीवन से जुड़ी हुई होती हैं बच्चों से घर पर किसी विषय वस्तु संबंधित बोलने को लेकर प्रेरित कीजिए।आगे कहते हुए कहे कि पशु पक्षियों की जानकारी सबके पास है।आप सभी को केवल बच्चों को घर पर बताना होगा।जिनके अभिभावक बच्चों पर ध्यान देते हैं उनके बच्चे अक्सर तेज तर्रार कुशाग्र बुद्धि के बनते हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान सचिव संजू मौर्य,सदस्य संतोषी देवी,सदस्य निशा देवी,सदस्य रिंकी पाण्डेय के पति रवि पाण्डेय,वार्ड सदस्य अनिल गुप्ता,शिक्षक सनकादिक सिंह,शिक्षक बहादुर सिंह,शिक्षिका लालसा देवी,शिक्षिका तमन्ना,शिक्षक धर्मेंद्र पाण्डेय, शिक्षा सेवक संजय बैठा,शिक्षिका उजमा,शिक्षिका अनिता,अभिभावक बृजमोहन राम,अभिभावक मिथलेश सिंह,गुड्डू सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्टर