
तेज गति से गाड़ियों का चलना बन रहा दुर्घटना का कारण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 21, 2022
- 248 views
राजीव कुमार पाण्डेय
दुर्गावती, कैमूर ।। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर बाइक से जा रहे तीन बाइक सवार जख्मी हो गए ।जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया ।जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बता दें कि संतोष कुमार प्रजापति ग्राम मघुरा बाइक से अपने गांव से बाजार जा रहे थे कि अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलड़िया मोड़ के पास दुर्घटना में घायल हो गये जहां से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। तो वही नीरज तिवारी बलिया और आदित्य कुमार चंदौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही दरौली गांव के सामने घायल हो गए। जहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर के अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया।
रिपोर्टर