अहिवास पंचायत मे एक बार फिर स्वच्छता पर्यवेक्षक बहाली मुखिया के हठधर्मिता के कारण बाधित

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़, कैमूर ।। शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत अहिवास पंचायत मे आम सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अक्षय मिश्रा,पंचायत सचिव विजय प्रसाद,कार्यपालक सहायक शैलेंद्र पाठक के उपस्थिति व पंचायत के मुखिया पार्वती देवी की अध्यक्षता मे स्वच्छता पर्यवेक्षक चयन को लेकर की गई।हम आपको बता दें कि लोहिया स्वच्छ बिहार चरण दो के अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत मे चरणबद्ध तरीके से पर्यवेक्षक की बहाली की जानी है।इस पंचायत मे भी मुखिया द्वारा बिना आम सभा कराए अपने आदमी की बहाली की गई थी।जिससे खिन्न हो पंचायत के पूर्व स्वच्छताग्रही और वार्ड सदस्यों द्वारा आपत्ति जताते हुए लोक जन शिकायत ,एसडीओ मोहनिया ,डीडीसी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ के यहां लिखित आवेदन दिया गया जिसके आलोक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ बलवंत कुमार के द्वारा पंचायत मे पुनः आम सभा आयोजित कर नए सिरे से स्वच्छता पर्यवेक्षक बहाल करने को लेकर आदेश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें 4 लोगों ने स्वच्छता पर्यवेक्षक चयन के लिए दावेदारी की।जिनका नाम क्रमशः है जिसमे पूर्व 2016से स्वच्छताग्रही के रूप मे कार्य करते आ रहे विजय अविनाश ,वार्ड 1सदस्य पति शशिकांत प्रजापति,सत्येंद्र कुमार व मुखिया द्वारा बिना आम सभा का चयनित अयोग्य पर्यवेक्षक राजेश कुमार राम ने चयन के लिए दावेदारी की जिसमे नियम के अनुसार विजय अविनाश का चयन सभा द्वारा किया गया।लेकिन बैठक के दरम्यान ही मुखिया ने पूर्व स्वच्छताग्रही के ऊपर लोहिया बिहार  फेज 1के तहत शौचालय निर्माण मे लाभुकों से पैसा लेने का आरोप विजय अविनाश पर लगाते पद का दुरुपयोग करते हुए सभा को स्थगित करा दिया गया।इस संदर्भ मे प्रखंड स्वच्छता समन्वयक ने कहा कि मेरे द्वारा नियमावली पढ़ कर सभी लोगों को स्वच्छता संबंधित सभी चीजों से अवगत करा कर चयन की प्रक्रिया पूरी की गई।लेकिन मुखिया द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है।वहीं बीडीओ रामगढ़ का कहना है कि इस मामले की जानकारी ऊपर के विभागीय पदाधिकारियों को देते हुए निर्देशानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।बैठक के दौरान उपस्थित लोगों मे उपमुखिया अंबरीश कुमार उर्फ बम भोला,उमेश गुप्ता,अनिल चौबे,गोपाल राम, तेतरा देवी,सुनैना देवी,कंचन देवी,संजू देवी व रामगुणी राम सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट