मुखिया ने लगवाया निःशुल्क जांच, दवा वितरण शिविर,लोग कर रहे मुखिया की तारीफ

राजीव कुमार पाण्डेय


रामगढ़, कैमूर ।। शनिवार को प्रखंड अंतर्गत सहुका पंचायत के डहरक गांव मे मुखिया मनोज राम के नेतृत्व मे इन्दु केयर हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क रोग जांच एवं दवा वितरण शिविर का  आयोजन किया गया।शिविर मे जांच के दौरान हॉस्पिटल के प्रधान डॉ .राजेंद्र त्रिवेदी के साथ साथ उनके टीम मे डॉ.प्रिंस, डॉ.प्रदीप उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया। बता दें कि इन्दु केयर हॉस्पिटल  पुराना चेक पोस्ट मोहनिया मे स्थित है।एक आदर्श मुखिया को जैसा होना चाहिए वे सारे गुण मुखिया मनोज राम मे दिख रहा है।पंचायत मे गली नाली,सड़क,निर्माण, बच्चों के खेल प्रतिभा विकसित करने,शिक्षा मे सहयोग से लेकर जनता के समस्याओं मे हमेशा मुखिया खड़े नजर आ रहे हैं।उनके कार्यों की प्रशंशा हो रही है।आज के कार्यों से खुश शबीहा खातून ने कहा कि ऐसा मुखिया पंचायत मे कोई नहीं बना था जो प्राइवेट हॉस्पिटल के तहत फ्री मे अपने खर्च के माध्यम से ऐसा उत्तम कार्य कर सेवा प्रदान किया हो।साथ ही भगवान से प्रार्थना कर दुआएं देते लोग दिखे। वहीं मुखिया ने बताया कि मेरा प्रयास है कि जिस जनता ने मुझे विश्वास के साथ सम्मान दिया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।मेरे द्वारा पूरे पंचायत के लोगों को शिविर की जानकारी दे दी गई थी।लोग काफी संख्या मे आकर इलाज करवा कर खुशी खुशी घर जा रहे हैं।मेरा आगे से प्रयास रहेगा कि ऐसे अनेकों कार्यक्रम मेरे पंचायत मे होता रहे और जनता को लाभ मिलता रहे।बता दूं कि इस बार प्रखंड के कई पंचायतों से  बहुत कम उम्र के शिक्षित मुखिया चुनकर आए हुए हैं जिनमे मनोज राम भी सम्मिलित हैं ऐसे मुखिया द्वारा जनसेवा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है अपवाद को छोड़कर सबके अंदर नाम यश कीर्ति को लेकर होड़ मची है जिसका शुभ परिणाम जनता को लाभ के रूप मे मिल रहा है। वहीं इस कार्यक्रम से सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।कार्यक्रम मे सहयोगी के रूप मे वार्ड सदस्य अफताब ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया ।कार्यक्रम से लाभान्वित होने वाले लोगों मे शिवा देवी,शोभा पासी,दौलतिया देवी, तेजू राम,मोहन राम, भागमनी देवी,प्रेमा देवी,मदीना बीबी,शकुंतला देवी सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने जांच करा दवा लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट