बिहार - झारखंड प्रश्न मंच प्रतियोगिता मे लहराया सफलता का परचम ,सरस्वती शिशु मंदिर की एक टीम ने दूसरे व दो टीमें तीसरे स्थान पर रही

राजीव कुमार पाण्डेय 

रामगढ़, कैमूर ।। झारखंड प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ ने सफलता का परचम लहराया। शिशु मंदिर की एक टीम ने दूसरा तथा दो अन्य टीमों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। औरंगाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में शिशु मंदिर के बाल वर्ग अंडर-14 की टीम ने विज्ञान में तीसरा स्थान हासिल किया। इस टीम के प्रतिभागी शिवम तिवारी, शिवम कृष्ण कुमार व श्रुति कुमारी रही। किशोर वर्ग अंडर-16 की टीम में शामिल प्रिंस गुप्ता, संगम यादव व दिव्या कुमारी की टीम ने विज्ञान में दूसरा स्थान हासिल किया। किशोर वर्ग अंडर -16 की कंप्यूटर साइंस टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम में आयूष वर्मा, उत्कर्ष सिंह व आराधना पाल शामिल रहे। विज्ञान टीम के आचार्य विवेकानंद पांडेय व कंप्यूटर साइंस के आचार्य पवन कुमार चौबे समेत सभी नौ विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एके श्रीवास्तव व सचिव देवनारायण सिंह व प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एके श्रीवास्तव ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा एकता, अनुशासन व संस्कार सिखाती है। इस स्कूल में भारतीय शिक्षा पद्धति की झलक बरकरार है। सफलता का यही राज है। उन्होंने तैराकी के ओलंपिक विजेता व ओलंपिक में सबसे अधिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी माइकल फेल्प्स का उदाहरण देते हुए बच्चों से कहा कि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और उसे पुरा करने का संकल्प हो तो जीवन के हर क्षेत्र में शिखर मिलना तय है। गाय चराते कृष्ण व खेतों में हल चलाते बलराम के प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि जब राज्य के नागरिक संस्कारवान होंगे तो हर कार्य निष्ठा से करेंगे। तब नागरिक उन्नति के साथ देश भी प्रगति की रफ्तार पर दौड़ेगा। सचिव ने कहा कि प्रधानाचार्य व शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है। उन्होंने शिक्षक विवेकानंद पांडेय व पवन कुमार चौबे को सराहा। प्रधानाचार्य ने बच्चों से कहा कि सच्चे लगन से लक्ष्य हासिल करने के लिए डंटे रहना है। समारोह का संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया। इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसमें शिक्षक जीवन राठौर, मनीष सिंह, सुजीत सिंह, दिलीप खरवार, लवकुश प्रजापति, सर्वानंद पांडेय, निरंजन कुमार, शैलेन्द्र सिंह, मंजूल श्रीवास्तव, संदीप पाण्डेय, मनोहर कुमार, कमलेश यादव, शिक्षिका किरण कुमारी, खुश्बू कुमारी, कृष्णालता सहित कई थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट