एक चोर समेत तीन पियक्कड़ गिरफ्तार

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा विभिन्न जगह से एक चोर समेत तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व डॉक्टर विवेक कुमार सिंह के निवास स्थान से रात्रि के समय चोर द्वारा चोरी करते हुए सोने चांदी के जेवरात समेत नगद पैसे चोरी कर लिया गया था। जिसका प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का शिनाख्त करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर नीरज कुमार सिंह पिता संतोष कुमार सिंह थाना क्षेत्र के छोटका कझार गांव का निवासी है। थाना प्रशासन द्वारा शराब के विरुद्ध छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के माथाचक गांव के पास ईट भट्ठा के करीब पटना जिला के प्रेम बिंद, थाना क्षेत्र के मझूई ग्राम वासी नीरज कुमार व उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला निवासी अशर्फी घड़कार को शराब पीने व हंगामा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना प्रशासन द्वारा चिलबिली आईटीआई कॉलेज के समीप से 135 लीटर महुआ वाली शराब पानी के अंदर छुपा कर रखा गया था जिसे की बरामद किया गया अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट