कर्मनाशा नदी मे पैर फिसलने से ससुराल छठ कराने आए युवक की मौत,यूपी पुलिस ने शव लेने से किया इनकार

राजीव कुमार पाण्डेय 


दुर्गावती।। रविवार की रात कर्मनाशा नदी मे पैर फिसलने के कारण एक व्यक्ति नदी के गहरे पानी मे चला गया जिससे उसकी मौत हो गई।मामला यूपी के गाजीपुर जिला स्थित ककरैत गांव का है जहां मृतक ससुराल मे लालता चौधरी के घर छठ पूजा कराने आया हुआ था।वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक गाजीपुर जिले का मुहमदाबाद का रहने वाला बताया जाता है।परिजनों के अनुसार मृतक नदी किनारे शौच करने गया हुआ था शौच के बाद साफ सफाई के लिए नदी किनारे गया तभी उसका पैर फिसल गया और नदी के गहरे पानी मे समा गया।काफी मशक्कत के बाद शव को उतराए देख निकाला गया लेकिन शव नदी के दूसरे किनारे बिहार सीमा मे मिला जिसके कारण यूपी पुलिस ने शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं जानकारी मिलते ही पूर्व जिला परिषद् सदस्य दुर्गावती आनंद कुमार सिंह, दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, बीडीओ दुर्गावती व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच और जांच पड़ताल कर शव को अंत्य परीक्षण के लिए भभुआ भेजा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट