थाना प्रशासन ने चार शराबियों को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गस्ती के दरमियां नशे में धुत 4 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रशासन द्वारा गस्ती के दरमियान थाना क्षेत्र के बजरकोना गांव व मुजियां गांव के समीप से, नशे में धुत में 4 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबी संदीप पासवान उम्र 30 वर्ष पिता रामबली पासवान, ग्राम- मुजिया, जगनारायण नट उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय शिवपूजन नट ग्राम-मुजिया, सन्मुख राम उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय जमुना राम ग्राम- मुजिया, अरुण सिंह पिता लखन सिंह ग्राम- बैजनाथपुर चारों थाना कुदरा जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट