हत्या के आरोप में फरार अभियुक्तों के घर उत्तर प्रदेश कि पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना अंतर्गत गरुडा़ (मोकरम) ग्रामवासी, श्यामसुंदर दास उर्फ शिव मूरत सिंह पिता जंगी सिंह के घर पर, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला अंतर्गत बरसाना थाना आरक्षी उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह एवं आरक्षी अनिल कुमार के द्वारा कुदरा थाना के चौकीदार अजय पासवान की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया गया। बरसाना थाना आरक्षी उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बरसाना थाना कांड संख्या 310/ 2021 धारा 302, 364, 201, 120 बी, 147 323, 442, 506 के अभियुक्तों द्वारा, बरसाना के स्थानीय निवासी की हत्या कर लाश छुपाने के नियत से कुएं में डाल दिया गया।  इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि इसी कांड में रोहतास जिला के करहगर थाना अंतर्गत छतनी ग्रामवासी सीता नाथ दास शिवपूजन सिंह पिता स्वर्गीय रामायण सिंह के यहां भी इश्तेहार चिपकाया गया है। अगर इनके द्वारा इसके बावजूद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ गया, तो न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की जब्ती का वारंट जारी हो सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट