थाना प्रशासन ने दो मोटरसाइकिल समेत 3 शराबियों को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा, नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए, दो मोटरसाइकिल समेत 3 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सायं थानाध्यक्ष के निर्देश में एसआई शेरशाह खान के नेतृत्व में थाना प्रशासन द्वारा, चिलबिली मोड़ के समीप से नशे में धुत 3 शराबियों को पकड़ा गया। मेडिकल परीक्षण के उपरांत शराब पीने की पुष्टि होने के बाद, तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही शराबियों के पास मौजूद दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया। गिरफ्तार नशेड़ी गौतम नट ग्राम- करमा, धर्मेंद्र बैठा ग्राम- करमा दोनों थाना कुदरा एवं अरविंद राम ग्राम- कटकरा थाना बेलांव के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों अभियुक्तों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट