
पुलिस ने एक मोटरसाइकिल समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 13, 2022
- 292 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जहां कि पुलिस के हाथ 115 ब्लू लेमन शराब के साथ दो लोगों को दबोचा गया है। और मौके से एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। यह करवाई चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने की है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मशोई नं बाबा के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां कि गुजर रहे एक मोटरसाइकिल का रोक कर तालाश लिया गया तो उसके मोटरसाइकिल से 45 ब्लू लेमन शराब बरामद किया गया। लेकिन उसको अपने कब्जा में लेकर पूछताछ किया गया तो और भी पुलिस को सुराग मिला। उसके आधार पर पुलिस ने उसके घर में जाकर छापेमारी किया गया तो पुलिस को 70 पाऊच बलु लेमन देशी शराब बरामद किया गया। उसके बाद दोनों को चैनपुर अस्पताल पर भेजा गया। जहां कि मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया। दोनों शराब कारोबारी मसोई गांव के अकलू बिंद के पुत्र धर्मेंद्र बिंद और चौथी राम के पुत्र शिवधार राम शामिल हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने बताया कि धर्मेंद्र बिंद इसके पूर्व में भी जेल जा चुका है। जिसमें अपहरण, हत्या , शराब बरामदगी मामले में जेल जा चुका है । लेकिन इसके बाद भी अपना तांडव खत्म नहीं कर घटनाएं का अंजाम दिया जा रहा है। अब शराब का अवैध धंधा में इन युवकों के द्वारा संलिप्तता पाई गई है।
रिपोर्टर