
चैनपुर प्रखण्ड के हाटा में नगर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 17, 2022
- 260 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर प्रखण्ड के हाटा में नगर पंचायत का चुनाव 18 दिसंबर को है। जिसको लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गयी है। और नगर पंचायत में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। जिसको लेकर भभुआ डीएसपी सुनिल कुमार सिंह पहुंचे हाटा बाजार। और वहां पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजीमुद्दीन अहमद, थाना प्रभारी संजय कुमार पासी, के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां कि हाटा बाजार, खरिगावा, दूबे सरैया, औखरा गांव में भमण किया गया।इसके बाद संपन्न की गई। डीएसपी ने कहा कि हाटा नगर पंचायत में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हो। इसके लिए जनता को लगातार अपील किया जा रहा है। और असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी किया जा रहा है। ताकि ऐसे लोगों पर लगाम कसा जाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी को आचार चुनाव संहिता का हर हाल में पालन करना है। अगर कहीं शिकायत मिली है तो ऐसे प्रत्याशी पर मुकादमा किया जायेगा। जिस पर एक आवश्यक निर्देश प्रदान की गई है।
रिपोर्टर