एक दिवसीय फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत नसेज खेल मैदान में, एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, आलमपुर की टीम दो गोल से हुई विजयी। आपको बताते चलें कि, तुलसी दिवस के अवसर पर, राकेश शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें की मुख्य अतिथि के रूप में कुदरा थाना एसआई मोहम्मद शेरशाह के द्वारा फीता काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। रेफरी के रूप में खेल मैदान में रामप्रवेश पासवान द्वारा पैनी निगाहें रखा गया। खेल के मैदान में मझगांव एवं आलमपुर की टीम द्वारा, खेल का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया। दोनों टीम में से कोई भी किसी से कम नहीं, पेनाल्टी मिलने के उपरांत आलमपुर की टीम 2 गोल से विजयी हुआ। मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को प्राइड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त अवसर पर मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना अंतर्गत कार्यरत कर्मी मनोज कुमार के साथ ही सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट