शराब के नशे में दो शराबियों को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट -: अमित कुमार गुप्ता


करमचट, कैमूर ।। रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र से मोहनडेरवा गांव के थिलोई मुशहर टोली से दो शराब पियकड़ों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करमचट पुलिस को गस्ती के दौरान गुप्त सुचना मिली कि शराब के नशे में दो पियक्कड़ हंगामा कर रहे हैं। जहां मौके पर पहुंचीं करमचट पुलिस ने दोनों शराबियों को मोहनडेरवा गांव के थिलोई मुशहर टोली से गिरफ्तार कर (पिता) बगेदन मुशहर पुत्र शिव मुशहर व (पिता) मल्लू मुशहर पुत्र सुभाष मुशहर जहां दोनों अभियुक्तों को मंगलवार को रामपुर पीएचसी से मेडिकल परीक्षण के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट