
शराबबंदी शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारियों की वजह से दिख रहा विफल - सांसद
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 27, 2022
- 337 views
एकदिवसीय नशा मुक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
संवाददाता कुमार चंद्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा नगर पंचायत स्थित निशांत सिंह स्टेडियम में क्रीड़ा भारती कैमूर के तत्वाधान में, क्रिकेट क्लब कुदरा द्वारा, एकदिवसीय नशा मुक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, संसद द्वारा बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब बिक्री के पीछे शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारियों पर आरोप लगाया गया, पर पूरे देश में शराब बिक्री पर रोक की बात से किया गया इंकार। आप को बताते चलें कि 26 दिसंबर दिन सोमवार को नगर पंचायत कुदरा स्थित निशांत सिंह स्टेडियम में क्रीड़ा भारती कैमूर के तत्वाधान में, क्रिकेट क्लब कुदरा द्वारा एकदिवसीय नशा मुक्ति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन,नेवरास पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू के नेतृत्व में किया गया। जिसमें कि मुख्य अतिथि के रूप में सासाराम लोक सभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि के द्वारा खेल मैदान में फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुदरा क्रिकेट क्लब व डिहरी क्रिकेट टीम के द्वारा खेला गया। जिसमें की कुदरा क्रिकेट क्लब 6 विकेट से विजयी हुआ। सांसद महोदय द्वारा उपस्थित सज्जनों को संबोधीत करने के उपरांत आश्वासन दिया गया, कि यदि स्थानीय जनप्रतिनिधि कुछ सहयोग दे तो स्टेडियम के चारदिवारी के कार्य में हम भी सहयोग देने को तैयार हैं। सांसद द्वारा खेल के उद्घाटन के उपरांत खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया मीडिया से बातचीत के दौरान उनके द्वारा कहा गया कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब बिकना जहरीली शराब से लोगों की मृत्यु होना यह सिद्ध करता है, कि कहीं ना कहीं शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत है। युवा पीढ़ी को नशे से दूरी बनाकर रहना चाहिए। संवाददाता द्वारा जब यह पूछा गया कि नशे की वजह से प्रदेश में ही नहीं देश में युवा पीढ़ी कमजोर हो रहा है, और पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ चुका है, तो क्यों न पूरे देश में शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया जाए। इसके जवाब में सांसद महोदय द्वारा बोला गया कि ऐसा होना असंभव है। जबकि अक्सर यह देखने को मिलता है, कि उत्तर प्रदेश , बंगाल, व झारखंड से बिहार की सीमा में शराब लाते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा पकड़ा जाता है। पूरे देश में शराब बिक्री की बात असंभव का तात्पर्य यही निकलता है कि धरातल पर चलो पर मिट्टी से परहेज करो। लोजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, सलथुआं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंजीव मिश्र, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी, समाज सेवक रविंद्र राम के साथ ही सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।
रिपोर्टर