
लहरिया कट बाइकर्स एवं अनियमितता बरतने वाले वाहनों पर कड़ी नजर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 29, 2022
- 579 views
भभुआ कैमूर ।। नववर्ष के आगमन के अवसर पर जिले के विभिन्न पर्यटक/रमणीक स्थलों पर आम जन द्वारा हर्षोल्लास के साथ पिकनिक मनाया जाता है। नववर्ष को देखते हुए आज दिनांक- 29.12.2022 को कैमूर जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों का औचक निरीक्षण किया गया। होटल और लॉज का निरीक्षण करते हुए होटल के रजिस्टर से वहां रुके हुए अतिथियों का मिलान किया गया। इसके बाद उन्होंने अतिथियों से बात कर उनकी जानकारी हासिल की व उनके सामान की भी जांच की गई। थानाध्यक्ष ने अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज रखने के निर्देश दिए। होटल और लॉज संचालकों को आदेशित किया गया कि नववर्ष के अवसर पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं शराबबंदी का शक्ति से अनुपालन किया जाए साथ ही होटल में रुकने वाले अतिथियों की जानकारी अवश्य थाने में लाकर जमा करें। साथ ही होटल संचालकों को हिदायत दिया गया है कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही होटल में अतिथियों को पार्टी मनाने हेतु निर्देशित करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न पर्यटक/रमणीक स्थलों पर लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है। अतएव कैमूर जिले के चिन्हित स्थलो- 1.एकता चौक, भभुआ, 2.जयप्रकाश चौक, भभुआ, 3.पटेल चौक, भभुआ 4.राजेंद्र सरोवर चौक, भभुआ 5.सिटी पार्क भभुआ 6.हवाईअड्डा, भभुआ 7. करकटगढ़, चैनपुर 8.कल्याणीपुर, चैनपुर 9.जगदहवा डैम, चैनपुर 10.हरसू ब्रह्म धाम, चैनपुर 11.बड़वा पहाड़ी पर, रामपुर 12.दुर्गावती जलाशय (करमचट डैम), रामपुर 13.मां मुंडेश्वरी मंदिर, भगवानपुर 14.तेलहार कुंड, अधौरा 15.धरती माई, अधौरा, आदि पर आवश्यकता अनुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी नियुक्त किए गए हैं, जो गुप्त रूप से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध करवाई कर सके। यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालन हेतु यातायात पुलिसकर्मियों को जगह-जगह पर प्रतिनियुक्त किया गया है, जो लहरिया कट बाइकर्स एवं अनियमितता बरतने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखते हुए, इनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई किया जा सके। इसके अतिरिक्त सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि उक्त तारीखों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण करना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्टर