
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों हेतु किया गया स्वागत समारोह का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 29, 2022
- 246 views
संवाददाता- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला अंतर्गत नगर पंचायत कुदरा स्थित बजरंग पैलेस में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए किया गया स्वागत समारोह का आयोजन। आपको बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव में, प्रथम चरण में कुदरा नगर पंचायत के लिए मुख्य पार्षद, उप पार्षद सहित 15 वार्ड पार्षदों के लिए 18 दिसंबर को चुनाव कराया गया था। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 दिसंबर को हुआ था।जिसके उपलक्ष में 29 दिसंबर दिन गुरुवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए कुदरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में, स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अनिल तिवारी के द्वारा किया गया। समारोह में मौजूद मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार पाल,उप मुख्य पार्षद रेखा सिंह सहित वार्ड पार्षद अरुण कुमार पाल, दूधनाथ राम, बंदना कुमारी, अंकुर जयसवाल, सुनील यादव, दीपा देवी, कुमकुम देवी, कृष्णा चौधरी, चिंता देवी, विशाल कुमार, अभय कुमार सिंह, रिंकू देवी, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार शर्मा को फूल मालाओं से अलंकृत कर अंग वस्त्र प्रदान कर नगर पंचायत वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के परिचय के उपरांत, जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कहा गया कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को किया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला पार्षद कुदरा भाग 2 के जनप्रतिनिधि श्वेता गुप्ता, लोजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, राजद के प्रखंड अध्यक्ष छेदी सिंह
सहित उपस्थित मीडिया बंधुओं को भी पुष्प मालाओं से अलंकृत कर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर नगर के दर्जनों समाज सेवकों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर