खेल के आयोजन से खिलाड़ियों में प्रतिभा निकल कर सामने आती है - विधायक सिंह

रिपोर्ट -: अमित कुमार गुप्ता 


नुआंव, कैमूर ।। नुआंव प्रखंड क्षेत्र के अखिनी खेल मैदान में मिनी पोल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिहार के कैमूर जिलें के नुआंव प्रखण्ड क्षेत्र के अखिनी बनाम उतर प्रदेश के मरीचा गांव से फुटबॉल फाइनल का आयोजन किया गया। इस फाइनल मुकाबले का उद्घघाटन पूर्व विधायक श्री अशोक कुमार सिंह ने गेंद को किक कर किया उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। समाचार लिखे जाने तक दोनो टीमों के तरफ से खेल का जोरदार मुकाबले में मरिचा की टीम ने 03 गोल दाग कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस फाइनल मैच में पूर्व विधायक के साथ श्री अशोक सिंह सलाहुद्दीन खां,  यूनुस खां, डॉक्टर अयाज खां सेराज खां अबरार खां, दिनेश पासवान हारुन अंसारी, महेंद्र कुशवाहा, हाजी असफाक खां, मंजूर खां भोलू खां, सोनू खां समारोह में उपस्थित थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने विजेता अवर उपविजेता टीम की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मैं एक खिलाड़ी रहा हूं खेल में हार जीत लगी रहती है, लेकिन हारने वाली टीम को सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है उन्होंने खेल को अनुशासन का एक उदाहरण बताते हुए कहा की इस तरह के खेल के आयोजन से खिलाड़ियों में प्रतिभा निकल कर सामने आती है और वही खिलाड़ी जिला राज्य अवर देश का नाम रोशन करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट