प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में किया गया प्रीति भोज का आयोजन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। अंतर्गत कुदरा नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद के प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कुदरा प्रखंड इकाई की ओर से चूड़ा दही भोज का किया गयाआयोजन। आपको बताते चलें कि जिला के कुदरा नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद कुदरा के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी के गरिमामई उपस्थिति के आयोजन में जुटे वक्ताओं ने नियोजित शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर बारी-बारी से प्रकाश डाला, तथा एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। समारोह में पधारे जिला स्तर के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार गुप्ता तथा संचालन अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम कु मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला अध्यक्ष संतोष  प्रसाद ,राज्य प्रतिनिधि जनार्दन कुमार , दीवान हमीद, अरुण कुमार, सीमा कुमारी, जनार्दन कुमार, धर्मचंद कुमार  राज्य प्रतिनिधि के द्वारा, शिक्षकों को एकजुट रहने व शिक्षकों से संबंधित उन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर दिखाई जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा, कुदरा इकाई के संगठन का विस्तार करते हुए निम्न दायित्व सौंपा गया। जिसमें अभिषेक कुमार जी को संयोजक, कमलेश कुमार जी को उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश जी को महासचिव, उपेंद्र कुमार शर्मा को सचिव, ओमप्रकाश व प्रभात रंजन जी को मीडिया प्रभारी ,भारती प्रदर्शनी जी को उपसचिव के दायित्वों को सौंपा गया जिसमें सदन में मौजूद सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने तालियों की करतल ध्वनि से नव चयनित व पूर्व में चयनित अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता का समर्थन किया। इसके बाद शिक्षक ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक से लेकर जिला व राज्य तक के आंदोलन की रणनीतियों पर विचार विमर्श भी किया। धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत आज की बैठक समाप्त की गई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट