किसान भाई बढ़ा सकते हैं अपना शुद्ध आय - डॉ संजीत कुमार

जौनपुर ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के दिशा निर्देशन में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, अमिहित, जौनपुर-2 के वैज्ञानिकों द्वारा केंद्र द्वारा चयनित गांव डेडूवाना में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने कहा, किसान भाई रबी की फसलों में एकीकृत फसल प्रबंधन के जरिये-सिंचाई एवं जल निकास प्रबंधन, एकीकृत खरपतवार प्रबंधन, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत रोग एवं कीट प्रबंधन आदि को अपनाकर, फसल उत्पादन की लागत कम करते हुए शुद्ध आय को बढ़ा सकते है। डॉ संजीत कुमार ने कहा किसान भाईयों गेहूं की फसल अपनी प्राथमिक बढवार अवस्था पर चल रही है यानी के गेहूं की फसल में कल्लों का विकास हो रहा है इस समय खेत में पर्याप्त नमी का होना अति आवश्यक है साथ ही साथ किसान भाई गेंहू की फसल में पोषक तत्वों की दुसरी खुराक का इस्तेमाल अवश्य कर दें । डॉ संजीत कुमार ने कहा किसान भाई इफको एनपीके (18:18:18 ग्रेड) घुलनशील उर्वरक की 2 से 3 किलोग्राम मात्रा को लगभग  150 से 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि फसल को रोगों से बचाने के लिए कॉपर ऑक्सिक्लोराइड के 0.2%  घोल का छिड़काव फसल पर समान रूप से कर दें जिससे फसल को फंगस से लगने वाले रोगों  से बचाया  जा सके।उन्होंने किसान भाईयों को, फसलों की कीड़ों से सुरक्षा के लिए नीम के तेल की 3 मिलीलीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी के हिसाब से 150 से 200 लीटर घोल बनाकर, फसल पर शाम के समय समान रूप से छिड़काव करने की सलाह दी। केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस समय गेहूं फसल की ताजमूल  अवस्था चल रही है इस समय फसल की सिंचाई करना नितांत आवश्यक है किसान भाई ध्यान दें यदि बारिश हो रही है तो सिंचाई ना करें एवं फसल में आवश्यकतानुसार ही पानी लगाएं यदि किन्ही कारणों से फसल में आवश्यकता से अधिक पानी खड़ा हो जाता है तो उसे तत्काल खेत से निकाल दें । डॉ संजय कुमार ने कहा कि गेहूं की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने के लिए सल्फोसल्फुरान  एवं  मेटसल्फ्यूरान सल्फेट के काॅम्बीनेशन का 16 ग्राम प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें जिससे की फसल में चौड़ी एवं सकरी पत्ती खरपतवार को नष्ट किया जा सकता है। भ्रमण के दौरान महेन्द्र सिंह, मजनू, इन्द्रजीत सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, अंशोक कुमार सिंह आदि किसानों के प्रक्षेत्र पर पहुॅचकर अरहर, सरसों, आलू, गेंहू एवं रबी की अन्य फसलों का अवलोकन कर  एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन,  सिंचाई एवं जल निकास, खरपतवार प्रबंधन कीट एवं रोग प्रबंधन आदि के बारे मे विस्तृत  जानकारी दी। इस कार्यक्रम के आयोजन में केन्द्र प्रदीप यादव, सचिन यादव, धीरज कुमार, विवेक सिंह आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट