नेता सुभाष चंद्र बोस जी की 126वीं जयंती मनाई गई

भभुआ, कैमूर ।। रविवार को नेता सुभाष चंद्र बोस जी के 126वीं जयंती के अवसर पर एक दिन पूर्ण संध्या को वस्त्रदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। ठंड में जरूरतमंदों के तन को गर्म रखने के लिए समाजसेवी शिवम कुमार के नेतृत्व में कचहरी के पीछे स्थित भभुआ वार्ड संख्या आठ मे मुसहर बस्ती में स्वेच्छा से वस्त्र वितरण करके नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाया गया। शिवम ने बताया कि समाज के लिए हर समय मदद के लिए तत्पर रहते हैं। हर साल सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों के लिए वस्त्र वितरण अभियान चलाते हैं। इस अभियान में अपने घर जो पुराने गर्म कपड़े रखें हुए हैं। जिसका कोई उपयोग नहीं हैं। वे सब कपड़े स्वेच्छा से दान करते हैं। उसके बाद हमारी टीम जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। दान किए गए कपड़े अच्छी तरह धो कर बेहतर स्थिति में होंगे तो इन्हें पाने वाला जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कुराहट व खुशी ला कर राहत व सहायता करते हैं। ठंड ने अब इठलाना शुरू कर दिया है बढ़ते ठंड को देखते हुए महादलित बस्ती, मुसहर टोली, शहर के चौक-चौराहों पर अपने टीम के साथ घूम घूम कर या स्वेच्छा से एक जगह रख दिया जाता है जिसको जरूरत होती हैं वे आ कर स्वेच्छा से ले लेतें है और जरूरतमंदों के बीच ऊनी कपड़े मफलर, टोपी, मोजा, शाॅल, जैकेट आदि गर्म कपड़े का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान का मकसद जरूरतमंदों को बढ़ते हुए ठंड से राहत के लिए हरसंभव मदद करना हैं। इस कार्यक्रम के दौरान विकास कुमार गुप्ता, सन्नी कुमार, आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट