
आदर्श फुटबॉल क्लब नाथोपुर की ओर से हुआ टूर्नामेंट का आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 29, 2023
- 339 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिलबिली पंचायत के नाथूपुर खेल मैदान में, आदर्श फुटबॉल क्लब नाथोपुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन का संचालन शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में कुदरा भाग-2 के जिला पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र गुप्ता के साथ ही अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र राम, पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील चौबे, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जुगल पासवान, विराजमान रहें। उपस्थित सज्जनों को फूल मालाओं से अलंकृत कर अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा, फीता काटकर किया गया। साथ ही हाथ मिला खिलाड़ियों से परिचय करते हुए, सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। टूर्नामेंट का प्रथम प्रतियोगिता रविवार को उसरी एवं देवराढ़ के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मैदान में खेल का अच्छा प्रदर्शन किया गया, खेल बहुत ही रोचक हुआ। खेल के अंतिम समय तक देवराढ़ की टीम 04-01 से विजयी हुआ। निर्णायक के तौर पर रेफरी शैलेंद्र श्रीवास्तव द्वारा, बहुत ही सराहनीय भूमिका निभाया गया। उक्त अवसर पर आदर्श फुटबॉल क्लब कमेटी के सदस्य सर्वेश श्रीवास्तव, सत्यम सिंह, विक्की सिंह,आलोक चौबे, उमेश श्रीवास्तव, विवेक चौबे, शिक्षक विजेंद्र जी, जेपी यादव के साथ ही सैकड़ों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर