
आरपीएफ प्रशासन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 29, 2023
- 351 views
कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास ।। सासाराम आरपीएफ सासाराम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में रविवार को सासाराम स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों के समय व प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों के इंतजार में बैठे यात्रियों के बीच, आरपीएफ सासाराम व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा, लाउड हेलर व बैनर,पंपलेट के माध्यम से गाड़ियों में अनावश्यक रूप से चेनपुलिंग करने वालों को आगाह किया गया, व इससे होने वाले नुकसान के बारे में यात्रियों को जागरूक किया गया।अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार नही करने, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से मेलजोल नहीं करने,किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा दिया हुआ खाद्य पदार्थ नहीं खाने, बच्चों व मानव की तस्करी रोकने में आरपीएफ का सहयोग करने बाबत जागरूक किया गया। साथ ही आरपीएफ सासाराम के सभी यात्रा करने वालो से अपील किया गया। अनावश्यक रूप से चेनपुलिंग न करें।रेलवे ट्रैक पार होने के लिए बनाये गए अधिकृत रास्ते का इस्तेमाल करें।आपकी समझदारी इसी में है कि स्वयं भी रेलवे के नियम का पालन करें एवं दूसरों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच घूम घूम कर बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करें। इस जागरूकता अभियान में मानवाधिकार सहायता संघ के संचालक संजीत कुमार,मैथ गुरु मनीष कुमार,भागीरथी सोनी,गोपाल प्रसाद,प्रताप गुप्ता,प्रशांत सिन्हा,अंजली कुमारी,सुनीता कुमारी व आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक दिनेश्वर राम,एस के पांडेय,प्रधान आरक्षी डी एस तिवारी,भुनेश्वर राय,आरक्षी जयबीर कुमार आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर