
अज्ञात ट्रक की टक्कर से सफारी सवार एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 30, 2023
- 212 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 कुदरा अनामिका होटल के समीप, अज्ञात ट्रक ने सफारी गाड़ी मारा टक्कर सफारी सवार एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 2 कुदरा अनामिका होटल के पास, रात करीब 1:30 बजे के लगभग उत्तरी लेन में, अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर सफारी गाड़ी संख्या बीआर 45 ए 0007 बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त, मौके पर एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचे घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा भेजा गया। वही मृतक के शव का पंचनामा कर कब्जे में लेते हुए, अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी वीरेंद्र चौधरी बताया जा रहा है। तो घायल ड्राइवर अनवर अहमद चैनपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर का निवासी बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य भोजपुर जिला अंतर्गत सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा का निवासी अंकित पांडेय बताया जा रहा है।
रिपोर्टर