प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने आवास सहायक के साथ बैठक कर,लक्ष्य को पूरा करने का दिया आदेश

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


कैमूर ।। चैनपुर प्रखण्ड कार्यालय के परिसर में  नए ग्रामीण आवास सहायक का पहली बैठक आयोजित की गई।  जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद ने भाग लिया। जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पूरे चैनपुर प्रखण्ड में 347 अपूर्ण इन्दिरा आवास योजना है। जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जिससे लक्ष्य से पीछे है। इसके लिए लोगों को आगे आना पड़ेगा ।    इसको पूरा करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया गया। इस समय के अंतराल में सभी ग्रामीण आवास सहायक को निर्देश दिया जाता है कि इसको किसी भी हालत में समय के अवधि में पूरा हो जाना चाहिए। इस पर सभी लोगों को अलिमेटम दिया गया। इस अवसर पर चैनपुर प्रखण्ड के सभी ग्रामीण आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, प्रखण्ड लेखापाल, पर्यवेक्षक ने भाग लिया। और सभी आवास सहायको ने पूरा करवाने का हर सम्भव करेगे काम

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट