टिकारी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता 


गया, बिहार ।। गया टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को निगरानी की टीम ने एक शिक्षक से पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। बीईओ श्री संजीव कुमार बीआरसी भवन में अपने कार्यलय में बैठे थे। इसी क्रम में एक शिक्षक ने विभागीय काम के लिए जैसे ही 50 हजार की मोटी रकम दी वैसे ही पहले से मौजूद निगरानी टीम ने धर दबोचा और अपने साथ लेकर मुख्यालय लौट गई है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को हाल ही में बेलागंज प्रखंड का भी प्रभार सौंपा गया था। ऐसी चर्चा है कि स्कूल में बार-बार विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने और भवन निर्माण को लेकर मोटी रकम की मांग की गई थी। बीईओ की गिरफ्तारी के बाद शिक्षक महकमे में हड़कंप मच गया। हर तरफ मामला चर्चा का विषय बना है। बीइओ के खिलाफ शिक्षक ने की थी शिकायत। निगरानी विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, टिकारी स्थित मध्य विद्यालय चैता के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार, पिता काशीनाथ सिंह ने अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कर बताया था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा बार-बार विद्यालय का निरीक्षण नहीं करने और भवन निर्माण कार्य करने देने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। पटना में निगरानी कोर्ट के समक्ष बीईओ की होगी पेशी। ब्यूरो द्वारा मामले के सत्यापन में बीईओ के खिलाफ आरोप सही पाए गए, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेगे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित बीईओ को पूछताछ के बात पटना में निगरानी न्यायालय के सामने पेश किया जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट