प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 5 शराब धंधेबाज सहित छः शराबियों को किया गया गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 5 शराब धंधेबाज समेत छः शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। कुदरा थाना उपाध्यक्ष विकास कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मध्य निषेध कानूनों के पालन हेतु प्रतिबद्धता के साथ पालन करते हुए नशे व नशेड़ी यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिस क्रम में मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के कुदरा चेनारी पथ पचपोखरी गांव के पास से छापेमारी कर 50 लीटर देसी महुआ वाले शराब के साथ शराब के धंधे में प्रयोग किए जा रहे दो मोटरसाइकिल को जब तक करते हुए 5 धंधे वालों को गिरफ्तार किया गया थाना क्षेत्र के देवरा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 32 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार धंधेबाज बबलू पासवान पिता पलटू पासवान बॉबी देओल पासवान पिता वकील पासवान बिहारी सिंह पिता वंश नारायण सिंह तीनों ग्राम-पचपोखरी अलगू प्रजापति पिता स्वर्गीय रामविलास प्रजापति ग्राम- मोकरम, मनीष कुमार पिता लंदन सदा ग्राम-देवराढ़ सभी थाना कुदरा के निवासी बताए जा रहे हैं। तो थाना क्षेत्र के चिलबिली मोड़ के समीप से शराब के नशे में धुत बॉबी कुमार पिता सुरेंद्र चौधरी, धीरेंद्र चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी ग्राम- अमिरथा थाना कुदरा संग्राम सिंह पिता स्वर्गीय मंगल चौहान ग्राम-रामपुर, थाना- चांद को गिरफ्तार किया गया। वही थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव से बेचन पासवान पिता स्वर्गीय खिचड़ी पासवान, राजीव पासवान पिता राम सुमेर पासवान ग्राम- पंचपोखरी थाना- कुदरा।व पप्पू नट्ट पिता अवतार नट्ट ग्राम- सजना, थाना- धौपुर, जिला-गाजीपुर, उत्तर प्रदेश निवासी को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट