ट्रक चालक से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर ट्रक चालक से लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक पिस्टल एक देसी कट्टा 21 हजार रुपया बरामद करते हुए 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां फैज अहमद खान के द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि 20 मार्च को कुदरा थाना अंतर्गत - घटांव ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक चालक से लूट की घटना घटीत हुई थी।जिसमें ट्रक चालक से मोबाइल एवं 52 हजार रुपया नगदी लूट लिया गया था। इस मामले में ट्रक चालक ने कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। वहीं 23 मार्च को घटांव ओवर ब्रिज के पास ही रात्रि में एक ट्रक चालक विनोद कुमार ग्राम नारंगपुर जिला प्रतापगढ़ निवासी के साथ अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा मारपीट कर एवं हथियार का भय दिखाकर एक मोबाइल व 15000 रुपये लूट लिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल की ओर निकल पड़े। पुलिस गश्त के दौरान मौके पर पहुंचकर देखा कि ट्रक के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही वहां पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखकर लूटपाट करने वाले व्यक्ति भागने लगे जिन्हें संदेह होने पर पीछा कर एक व्यक्ति मोहित कुमार ग्राम- घटांव, थाना- कुदरा, जिला- कैमूर को ट्रक चालक से लूटे गए मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया। वही रात्रि का फायदा उठाते हुए अन्य अपराधी फरार हो गए। अनुसंधान के क्रम में पकड़े गए व्यक्ति मोहित कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उपरोक्त दोनों काडों में शामिल आलोक राम,अरुण कुमार, शैलेश राम ये तीनों ग्राम- घटांव, थाना- कुदरा,तथा आजाद राम ग्राम- करमहरी थाना कुढ़नी सभी कैमूर के निवासी है। पुलिस द्वारा इन लोगों के पास से एक पिस्टल,एक देसी कट्टा,21 हजार नगद व मोबाइल बरामद किया गया पुलिस आगे की अग्रिम कारवाई करने मे  जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट