बिहार दिवस के अवसर पर चैनपुर के कुछ चिन्हित स्कूल के बच्चो को करकटगढ़ का कराया गया भ्रमण

चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव 


चैनपुर ।। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं को चैनपुर विधानसभा के करकतगढ़ का परिभ्रमण कराया गया इस संबंधित में जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला से कुछ विद्यालय को चिन्हित किया गया था जिन्हें बिहार दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को करकटगढ़ में छात्राओं को परिभ्रमण कराया गया जहां चैनपुर के इंदिरासन परियोजना उच्च विद्यालय जगरिया कस्तूरबा विद्यालय चैनपुर स्मारक उच्च विद्यालय के अलावा चैनपुर के विद्यालयों से छात्राओं को बिहार दिवस के अवसर पर करकटगढ़ का सैर कराया गया तथा वहां के बारे में छात्राओं को जानकारी दिया गया वहीं छात्राओं के द्वारा बताया गया कि करकटगढ़ पहुंचकर हमलोग काफी आनंदित हुए वहां का दृश्य वहां का नजारा काफी मनमोहक था पानी के गिरते झरने मगरमच्छ पालन के अलावा अन्य चीज देखकर काफी अच्छा लगा करकतगढ़ का भ्रमण करने के बाद वहां का दृश्य हमेशा याद रहेगा वही संबध में चैनपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी छात्राओं को भ्रमण कराने के बाद कुशल पूर्वक उनके घर तक वापस भेजा गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट