स्कूली बच्चों ने क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया आगाज आठवीं के छात्रों ने सातवीं के छात्रों पर जमाया कब्जा

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। रविवार को एसएम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नुआंव प्रखंड कृषि खेल के तत्वाधान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कक्षा सातवीं व आठवीं के छात्रों के बीच खेला गया। क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला एक ही स्कूल के अलग अलग कक्षा के बिच खेला गया। वहीं इस मैच का रोमांचक मैच नुआंव प्रखंड स्थित कृषि खेल मैदान में क्रिकेट कोच के निर्णय अनुसार दस ओवर का दोनों टीमों के बिच खेला गया। प्रथम दृष्टया में टॉस जीतने वाली टीम ने गेंदबाजी का विकल्प चुना। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने भरपूर प्रयास किया। आठवीं कक्षा के छात्रों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गए। वहीं दूसरी तरफ सातवीं कक्षा के छात्रों ने 7 ओवर में 79 रन बनाकर आठवीं कक्षा के छात्रों ने चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। क्रिकेट कोच राहुल कुमार ने बताया कि रविवार को स्कूल का अवकाश होने के कारण छात्रों को शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को देखते हुए एसएम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सौजन्य से नुआंव प्रखंड के कृषि खेल मैदान में वर्ग सातवीं व वर्ग आठवीं के छात्रों के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों को 10-10 ओवर की पारी में अंडर सातंवी कक्षा के छात्रों ने 7 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गए, तथा अंडर आठवीं कक्षा के छात्रों ने 8 ओवर में 85 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम किए। वहीं मैच के आखिरी समय में दोनों टीमों को अपनी अपनी अच्छी गुणवत्ता पूर्वक क्रिक्रेट मैच खेला। मैच जीतने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेश्वर मंडल ने मेडल तथा डायरी, पेन देकर सम्मानित किए। मौके पर स्कूल प्रबंधक, ज्योति सिंह, शिक्षक राहुल कुमार, अभय सिंह, अभिषेक सिंह, राजीव रंजन सहित राकेश कुमार, सत्यम, शिवम चौबे, आलोक कुमार, प्रीतम यादव, आकाश कुमार, फैजल अंसारी, हिमांशु कुमार, अनुराग कुमार, चंदन कुमार सहित छात्र उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट