मुंडेश्वरी में मौर्या विवाह भवन के पास से खड़ी ट्रेक्टर को चोरों ने चुराया
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 26, 2023
- 139 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। भगवानपुर के प्राचीन मुंडेश्वरी मंदिर के नीचे मौर्य विवाह भवन के पास से खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने उड़ा ले गया और ले जाने में सफल रहा सूत्रों से जानकारी मिला की ट्रैक्टर महिंद्रा 265 अभी 3 माह का ही आया हुआ था ट्रेक्टर बिल्कुल नया था ट्रैक्टर रोज की तरह काम करके मौर्या बिवाह भवन पर खड़ा था बता दे की गाड़ी मलिकिनी सुकावरी देवी पति मेघु राम ने भाड़े के रूम लेकर रहते थे जो की मेघु राम का घर भभुआ के अखलाशपुर का रहने वाले थे और वहा से आकर अपना जीवन यापन करते थे भाड़े के रूम में ट्रैक्टर मालिक भी रहती थी गाड़ी काम करके आती थी और गाड़ी गेट के बाहर में लगाकर रोज की तरह सो जाते शुक्रवार की रात कच्ची ईट में काम कर के आई और खड़ी कर दिया जब सुबह हुआ तो गाड़ी वहां से गायब जब गाड़ी नहीं देखे तो उन्होंने व्याकुल होकर वहां रह रहे सभी लोगों से पूछा तो इसकी जानकारी किसी ने नहीं दिया जहा काफी खोजबीन हुई लेकिन इसकी जानकारी नहीं चला तो पीड़िता ने भगवानपुर थाने में जाकर आवेदन देकर गाड़ी खोजने का गुहार लगाएं वही थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के मामला अज्ञान में आते ही इसके जांच में पुलिस जुट गई
रिपोर्टर