कलम क्रांति फाउंडेशन ने इंटरमीडिएट में प्रखंड टॉपरों को किया सम्मानित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 26, 2023
- 133 views
संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। शुक्रवार को इंटरमीडिएट में ब्लॉक टॉपर कलम क्रांति फाउंडेशन द्वारा नुआंव में स्थित रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कलम क्रांति फाउंडेशन के संयोजक अक्षय लाल यादव तथा उनके टीम द्वारा नुआंव स्थित कोचिंग संस्थान में छात्र छात्राओं को माला पहनाकर डायरी, पेन देकर सम्मानित किए। इस मौके पर कलम क्रांति फाउंडेशन के संयोजक अक्षय लाल यादव ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दृढ़ शक्ति के साथ आपलोग मन लगाकर पढ़ें जहां तक छात्र छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने के दौरान कोई भी समस्या आती है तो कलम क्रांति फाउंडेशन कराएगी। गौरतलब कलम क्रांति फाउंडेशन के संयोजक अक्षय लाल यादव ने बताया कि देश में शिक्षा की गिरावट पहले से बहुत कम हो गई है, इसलिए कलम क्रांति फाउंडेशन सभी छात्र छात्राओं को एक सुनहरे भविष्य को देखते हुए हमारी टीम इस मुहिम को आगे की ओर ले जा रही है। तथा उन्होंने ये भी बताया कि रविवार को कलम क्रांति फाउंडेशन का पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के नेतृत्व में नुआंव थाना क्षेत्र के महरथा गांव छपरीडीह खेल के मैदान में शुभारंभ किया जायेगा, जिसमें निजी गांव के इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए युवा तथा युवतियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी। जहां शुक्रवार को नुआंव के निजी संस्थान रेजोनेंस कोचिंग संस्थान, ब्राइट कोचिंग सेंटर में फाउंडेशन के संयोजक ने इंटरमीडिएट में प्रखंड स्तर पर चयन छात्र छात्राओं को माला पहनाकर डायरी, पेन देकर सम्मानित किए।
रिपोर्टर