कलम क्रांति फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

संवाददाता -:अमित कुमार गुप्ता 

नुआंव, कैमूर ।। शनिवार को नुआंव प्रखण्ड के लोहिया जगदेव कॉलेज के प्रांगण में कलम क्रांति फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पंद्रह साल से लेकर पच्चीस साल के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सैकड़ों की संख्या में नुआंव प्रखंड के विभिन्न गांव से आए छात्र छात्राओं ने सुबह नौ बजे लोहिया जगदेव कॉलेज पहुंचकर क्रमांक अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा केन्द्र पर दिए। वहीं इस कलम क्रांति फाउंडेशन के व्यवस्थापक इंजीनियर अक्षय लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे छात्र छात्राएं जो गरीबी रेखा से वंचित हैं उन्हें कलम क्रांति फाउंडेशन द्वारा आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए हर संभव सहायता करेगी। तथा उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को नुआंव प्रखंड के लोहिया जगदेव कॉलेज में कलम क्रांति फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें नुआंव प्रखंड सहित विभिन्न गांव से छात्र छात्राएं ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होकर कलम क्रांति फाउंडेशन में अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम रविवार को नुआंव थाना क्षेत्र के महारथा गांव के छपरिडीह खेल मैदान में प्रतियोगिता में विजेता स्वरूप छात्र छात्राओं को  पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं इस मौके पर कलम क्रांति फाउंडेशन के व्यवस्थापक इंजीनियर अक्षय लाल यादव, रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के डॉयरेक्टर बंटी सिंह, संतोष कुमार, आनंद कुमार (बिहार पुलिस), आनंद मिश्रा (हरियाणा पुलिस), धर्म कुमार मास्टर, अशोक कुमार मास्टर, जयप्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार, शशिकांत मौर्य, मनीष कुमार, सोनू मौर्य एवं कॉलेज के शिक्षक प्रतियोगिता कराने में सफल रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट