कैमूर के बेटी द्वारा जागो रे मुहिम के तहत वाराणसी में लोगों को किया गया जागरूक

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कर्मनाशा निवासी ग्रामवासी सीमा चौधरी के द्वारा वाराणसी के दत्तात्रेय मंदिर गोदौलिया पर मां शक्ति का आराधना कर, युवा फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे जागो रे मुहिम के जरिए नौ शक्तियों के रूप में  हाथ जोड़ लोगों से किया गया अपील। इस नवरात्रि के अवसर पर कन्या सुरक्षा का लें संकल्प। उनके द्वारा कहा गया, नवरात्रि में कन्या पूजन करते हैं, लेकिन उन्ही घरों में कन्याओं के साथ दुर्व्यवहार होता है, शारीरिक शोषण होता हैं।  आप कन्या पूजन से पहले कन्या सुरक्षा का संकल्प लें। और सिर्फ अपने ही कन्याओं को सुरक्षा का नहीं आम जनमानस के कन्याओं के सुरक्षा का भी संकल्प लें। क्योंकि  हम कन्याओं को देवी स्वरूप मानते हैं,महिलाओं को शक्ति का स्वरूप  कहते हैं। लेकिन नवरात्रि हो या नवरात्रि के बाद उन्हीं शक्तियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, समाज में उनकी स्थित दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। इसका प्रमाण हम सभी आए दिन देख रहे हैं। इसलिए महिलाओं ने मिलकर अनुरोध करते हुए अपील किया कि आप कन्या पूजन से पहले कन्या सुरक्षा का संकल्प लें।जागो रे मुहिम को लगातार लोगों का सहयोग मिल रहा है  आप सभी के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता लाने का कार्य कर रही है। युवा फाउंडेशन की पूरी टीम।

कार्यक्रम में शिवदत्त द्विवेदी,सुषमा जयसवाल, रश्मि साहू, राहुल कुमार, प्रीति रवि जायसवाल,रश्मि जायसवाल, रूबी भूमिहार,श्वेता पांडे, कंचन मिश्रा,नीतू जयसवाल इत्यादि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट