
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया 44वां स्थापना दिवस
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 06, 2023
- 154 views
संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। गुरुवार को नुआंव स्थानीय प्रखंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 44वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जन्मदाता रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर बारी-बारी से पुष्प सुमन अर्पित किए। वहीं कार्यालय पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा ध्वज फहराया गया। बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर भाजपा ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया और सभी ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी मनाई। स्थापना दिवस व गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशियों की जीत का समाचार पाकर कार्यकर्ता दुगुना उत्साह में थे।उक्त अवसर पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन 1980 में शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा देखते ही देखते कई पड़ाव व मंजिल तय कर चुकी है। कभी दो सांसदों वाली यह पार्टी आज की तारीख में 303 सांसदों वाली देश की प्रथम पार्टी बन गई है। आगे कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी ने धर्म और जात-पात की राजनीति से दूर सदा ही विकास और जनकल्याण की राजनीति की है। इस पार्टी की नींव में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व अटल जी की सोच है। उनकी सोच को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा सफल किया जा रहा है। भाजपा अंत्योदय की नीति पर मुख्य रूप से कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत सरकार की हर सुविधाएं समाज मे अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। भाजपा सभी के लिए कल्याणकारी कार्य कर रही है।मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राम राय, नव नियुक्त मंडल संदेश चौधरी, नमो नारायण चतुर्वेदी, हिमांशु गुप्ता, अशोक सिंह, बेचन सिंह, दीनदयाल यादव, दीनानाथ सिंह, राजेश वर्मा विश्वंभर बिंद, जितेंद्र बिंद, डॉ सतीश चंद्र राय, रामायण सिंह, रामाकांत सिंह, राधेश्याम कुशवाहा, मिथिलेश भगत, संजय जायसवाल व अजीत गुप्ता सहित कई पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित दिखें।
रिपोर्टर