
पुलिस ने यूपी से शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 09, 2023
- 206 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। चैनपुर पुलिस को शराब पर एक बड़ी सफलता मिली है। जहां कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी शराब से बरामद की है। जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। और दोनों को चैनपुर अस्पताल से मेडिकल जांच कराकर भभुआ जेल भेज दिया गया है। जिसमें कि भोजपुर जिला के धरहरा गांव के राज कुमार राम के पुत्र मनोज कुमार और आरा के राम बाबू प्रसाद के पुत्र अखिलेश कुमार शामिल हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार पासी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग में रोक कर तालाशी ली गई तों। उस गाड़ी में 8 pm 960 पीस शराब पुलिस को हाथ लगीं। इसके अलावा ब्लेन्डर पाराइड शराब, 750 ml का 12 पीस , एक अन्य कंपनी का 750 ml का 24 पीस शराब बरामद किया गया। यह उत्तरप्रदेश से चलकर बिहार के आरा जिला जा रही थी। तभी चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए दोनो को नयाइक हिरासत में भभुआ भेज दिया गया
रिपोर्टर