
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा सफाई वाहन को किया रवाना
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 11, 2023
- 176 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत भदौला पंचायत के गंगलिया गांव से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखा सफाई वाहन को किया रवाना। आपको बताते चलें कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रथम चरण में हर घर शौचालय निर्माण का कार्य सरकार द्वारा शौचालय बनवाने के उपरांत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए राशि भी आवंटित किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत शहर की तरह पंचायतों में भी कचरा उठाने के लिए हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत प्रखंड के भदौला पंचायत के मुखिया साधना पांडेय की अध्यक्षता में, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज सेवक मिथिलेश दुबे के द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में मोहनियां विधायिका संगीता कुमारी व पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सह वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित रहें। अतिथियों के साथ ही उपस्थित सज्जनों को फूल माला से अलंकृत कर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित सज्जनों को संबोधित करते हुए डॉ प्रमोद सिंह के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उनके द्वारा हर घर शौचालय के बावजूद ग्रामीण सड़कों पर गंदगी के लिए चिंता व्यक्त किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि अभियान योजना तभी सफल होता है जब हम स्वतः जागरूक हो। जिस किसी ने भी शौचालय नहीं बनवाया है उन्हें तत्काल शौचालय बनवाने की जरूरत है। महिलाएं समाज की गहना है और इनका सम्मान होना चाहिेए। प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा कहां गया कि जिस किसी ने भी शौचालय नहीं बनवाया है उन्हें तत्काल बनवा लेना चाहिए। और बहुत लोगों द्वारा किसी अन्य का शौचालय भी दिखा कर शौचालय की राशि निकासी किया गया है। पर शौचालय नहीं बनवाया गया जो की चिंता का विषय है बदलाव अपने आप में करना है। सभी घरों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन क्रियान्वयन के लिए दो-दो डस्टबिन दिया जाएगा। जो कूड़ा कचरा अपने घर में निकलता है उसे बाल्टी में अलग अलग रखना है। सफाई कर्मी घर-घर पहुंचकर कचरे का उठाव करेंगे, उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखा सफाई वाहन को रवाना किया गया। उक्त अवसर पर पंचायत के सरपंच दिलीप सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय उर्फ बिगाऊ पांडेय, प्रखंड समन्वयक रविंद्र कुमार, डीसी यशवंत कुमार, पंचायत सचिव मनीष कुमार, मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक अजीत कुमार, सिसवार पंचायत के मुखिया संजय राम के साथ ही सम्मानित वार्ड सदस्य व पंचायत की जनता जनार्दन उपस्थित रहें।
रिपोर्टर